YR4 Asteroid hit India आपने एस्टेरॉइड्स के धरती से टकराने की कई सारी न्यूज़ सुनी होगी हर कुछ सालों में ऐसी खबरें आती रहती हैं कि यह एस्टेरॉयड धरती के काफी नजदीक से गुजरेगा और धरती से टकरा सकता है लेकिन अब जो खबर आ रही है यह वाकई में डरा देने वाली है हाल ही में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने YR4 नामक एक क्षुद्रग्रह (Asteroid) की खोज की है, जिसके पृथ्वी से टकराने की संभावना को लेकर नासा की रिपोर्ट आई है। यह एस्टरॉयड अगले कुछ वर्षों में पृथ्वी से टकरा सकता है जिसकी संभावना लगभग तीन प्रतिशत के आसपास बताई जा रही है इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर यह कौन सा एस्टेरॉइड है और अगर यह धरती पर टकराता है तो इससे भारत के कौन से शहर खत्म हो सकते हैं।

RY4 पर चीन की प्रतिक्रिया
RY4 एस्टेरॉइड पर चीन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है चीन ने इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है चीन एक स्पेस मिलिट्री फोर्स बनाने की तैयारी कर रहा है जो ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेगी
NASA की खोज और निगरानी
नासा ने जिस एस्टेरॉइड की खोज की है उसका नाम रखा है YR4 इस एस्टरॉयड की पहचान नासा (NASA) की स्वचालित टेलीस्कोप प्रणाली द्वारा 2023 में की गई थी। यह करीब 40 से 60 मीटर व्यास का है और 50,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में यात्रा कर रहा है। वर्तमान में, यह पृथ्वी से लगभग 4.5 मिलियन किलोमीटर दूर है, जो चंद्रमा की दूरी से 10 गुना अधिक है।

कब तक पृथ्वी से टकराने की संभावना
नासा के अनुसार, YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना लेटेस्ट डाटा के अनुसार 3.1 प्रतिशत आंकी गई है। हालांकि, यह आंकड़ा गणितीय मॉडल पर आधारित है और समय के साथ बदल सकता है। वैज्ञानिक इसके प्रक्षेपवक्र (Trajectory) पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यदि इसकी ट्रेजैक्ट्री थोड़ी सी भी बदलता है तो यह पृथ्वी से दूर से भी निकल सकता है। नासा के अनुसार 2032 में यह एस्टेरॉइड पृथ्वी के पास पहुंचेगा और पृथ्वी से टकरा सकता है।
भारत के कौन से शहर है खतरे में
YR4 एस्टेरॉइड धरती से टकराने की संभावित स्थानों को लेकर नासा ने एक मैप जारी किया है जिसमें डेंजर लाइन भारत के दो प्रमुख शहरों से होकर गुजरती है जिसमें मुंबई और कोलकाता शामिल है इनके अलावा कुछ छोटे शहर भी इसकी जद में आते हैं लेकिन ज्यादा खतरा मुंबई और कोलकाता को है क्योंकि यह बड़े शहर हैं और यहां पर ज्यादा तबाही मच सकती है। हालांकि यह भारत के इन्हीं दो शहरों में से किसी एक पर गिरेगा इसकी संभावना न के बराबर है।
पृथ्वी पर टकराने के संभावित प्रभाव
अगर YR4 पृथ्वी से टकराता है, तो यह एक शहर को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखता है। 40 से 60 मीटर आकार का एस्टरॉयड टक्कर के समय 100 मेगाटन ऊर्जा छोड़ेगा, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 10,000 गुना अधिक शक्तिशाली होगा। हालांकि, वैश्विक स्तर पर प्रभाव नगण्य होगा, क्योंकि यह आकार चिक्सुलुब एस्टरॉयड जिससे इतिहास में डायनासोर का अस्तित्व खत्म हो गया था उसके आकार से बहुत छोटा है ।

स्पेस एजेंसीयों द्वारा तैयारी और बचाव
नासा की प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस (PDCO) ऐसे खतरों पर नजर रखती है। हाल में, DART मिशन के तहत एक एस्टरॉयड को मार्ग से हटाने का सफल प्रयोग किया गया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि YR4 जैसे एस्टरॉयड को न्यूक्लियर डिफ्लेक्शन या गुरुत्वाकर्षण ट्रैक्टर जैसी तकनीकों से रोका जा सकता है।
YR4 का खतरा अभी बहुत कम है, लेकिन यह हमें याद दिलाता है कि अंतरिक्ष में मौजूद ऐसे पिंडों पर निगरानी जरूरी है। नासा और अन्य एजेंसियां लगातार आकाश का सर्वे कर रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 100 वर्षों में पृथ्वी से किसी बड़े एस्टरॉयड के टकराने की संभावना न के बराबर है। इसलिए, घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि विज्ञान पर भरोसा रखें!