Vidhi Sanghvi owner of Sun pharma company worth Rs 4.35 lac crore ? कौन है विधि संघवी, 4.35 लाख करोड़ की फार्मा कंपनी की वारिस

विधि संघवी भारत के सबसे धनी हेल्थ केयर अरबपति दिलीप संघवी की बेटी है, जो अपने पिता ₹4.35  लाख करोड़ के सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज जैसे इतने बड़े साम्राज्य की उत्तराधिकारी बनने जा रही है। विधि संघवी अब अपने पिता के साथ मिलकर इस कंपनी को संभालेगी।

Vidhi Sanghvi
Vidhi Sanghvi

सन फार्मा एक प्रमुख वैश्विक ( Sun Pharmaceutical Industries ) विशेषता जेनेरिक दवा कंपनी है। जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी और यह वर्तमान में यह विश्व की चौथी सबसे बड़ी विशेषता जेनेरिक दवा निर्माता है।

विधि संघवी सन फार्मा की उत्तराधिकारी होने के नाते भारत की सबसे बड़ी जेनेरिक दवा की कंपनियों में से एक सन फार्मा कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन की लीडर है।

विधि सांघवी का जन्म एवं शिक्षा

विधि संघवी का जन्म 11 अक्टूबर 1987 को हुआ था। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठत व्हॉर्टन स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त की जहां उन्होंने अर्थशास्त्र की स्नातक डिग्री प्राप्त की ।

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद हेल्थ केयर के प्रति दिल से समर्पित होने के बाद विधि सांघवी ने अपने पिता दिलीप सांघवी द्वारा स्थापित दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अपना करियर स्टार्ट किया और कंपनी में शीर्ष पर स्थान हासिल किया। वह आज उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा और पोषण खंड का विस्तार करने के लिए कंपनी का नेतृत्व करती हैं।

विधि सन फार्मा में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कंपनी का नेतृत्व करती है और कंज्यूमर हेल्थ केयर एवं न्यूट्रिशन और इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन की हेड भी है।

विधि संघवी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सन फार्मा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और कंपनी के उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा खंड के विस्तार के लिए सहयोग प्रदान कर रही है

विधि के नेतृत्व में सन फार्मा ने लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और भारत में स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से कई उत्पाद पेश किए हैं।

 

अंबानी परिवार से विधि संघवी का खास नाता

Vidhi Sanghvi has a special relationship with the Ambani family

 

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की दो बहने हैं। जिसमें से एक बहन दीप्ति सालगांवकर की शादी शिवानंद सालगांवकर के छोटे भाई दत्तराज सालगांवकर से हुई है। विधि की शादी गोवा के फेमस बिजनेसमैन  शिव और रंजना सालगांवकर

के बेटे विवेक सालगांवकर से हुई।

सालगांवकर परिवार का अंबानी परिवार के साथ अच्छे बिज़नेस संबंध भी है।

 

 विधि सांघवी की नेटवर्थ

 Vidhi Sanghvi Net Worth

 

विधि सांघवी की नेटवर्क की बात करें तो वह सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके पिता दिलीप सांघवी भारत  में सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं जिनकी दिसंबर 2024 तक नेटवर्थ $29.2 बिलियन है।

 

मानसिक स्वास्थ्य के लिए पहल  ( मान टॉक्स )

विधि सांघवी ने अपने करियर में सफलता प्राप्त की लेकिन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में वह बहुत ही भावुक है। मानसिक स्वास्थ्य भारत में एक गंभीर मुद्दा है, तो इसके लिए उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए समर्पित गैर लाभकारी संगठन मान टॉक्स की शुरुआत की है।

मान टॉक्स लोगों को उनके भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने में मदद करते हुए मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य सहायता और समाधान प्रदान करना है।

विधि एक ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपनी सफलता की कहानी में सिर्फ अपने तक की सीमित नहीं रखा उन्होंने अपने ज्ञान और संसाधनों का उपयोग समाज के लिए बेहतर करने के लिए लगाया। मान टॉक्स एक ऐसा मंच है,जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। विधि की पहल का उद्देश्य भारत में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कलंक को तोड़ना और सभी के लिए संसाधनों को सुलभ बनाना है।

 

विधि संघवी एक सफल उद्यमी

विधि संघवी एक प्रेरक उद्यमी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कई सफलताएं हासिल की हैं।

विधि संघवी जैसे सफल उद्यमी बनने के लिए आप को दृढ़ संकल्प, नवाचार, जोखिम लेने की क्षमता, नेतृत्व कौशल, अनुकूलन क्षमता जैसे गुण होना बहुत जरूरी है। आज के दौर में मार्केट में विधि संघवी एक प्रेरणादायी उदाहरण हैं कि कैसे मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति सफल उद्यमी बन सकता है।

 

Leave a Comment