Sky Force Movie Review देश भक्ति से भरपूर फिल्म।

Sky Force Movie Review गणतंत्र दिवस का मौका है और पूरे भारत में देशभक्ति का माहौल है और ऐसे में देशभक्ति से परिपूर्ण एक जबरदस्त इमोशनल एक्शन फिल्म देखने को मिल जाए तो क्या बात है। Sky Force ऐसी ही एक मूवी है जो अभी 24 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई है और यह मूवी देशभक्ति और इमोशन से भरी हुई है अभी-अभी सिनेमा घर से यह मूवी देख कर लौटा हूं  Sky Force Movie Review और इस आर्टिकल में आपको इसका पूरा रिव्यू बताऊंगा की क्या यह मूवी देखने लायक है या नहीं और थिएटर में आपको ढाई घंटे का समय इस मूवी के लिए देना चाहिए या नहीं ।

Sky Force Movie Review
Sky Force Movie Review

Sky Force Movie Star Cast स्काई फोर्स मूवी में एक्टर्स

फिल्म के स्टार कास्ट और निर्देशक की बात कर ले तो फिल्म का निर्देशन संदीप  केवलानी और अनिल कपूर ने किया है वही फिल्म के निर्माता अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे, और साहिल बाबर खान और दिनेश विजान है। मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निरमत कौर भी है

Sky Force स्काई फोर्स फिल्म की कहानी

स्काई फोर्स फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से संबंधित है जिसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयर बेस पर भारतीय वायु सेवा द्वारा घातक हमले को दर्शाया गया है इस हमले में भारतीय वायुसेना ने कितने बलिदान दिए तथा भारत के एयर फोर्स पायलटो ने किस तरह से प्रदर्शन किया इसको दिखाया गया है स्पेशली यह फिल्म भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेवा के स्क्वाड्रन लीडर टी विजय जिनका रोल वीर पहाड़िया ने किया है यह फिल्म वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के सामने काफी अच्छी एक्टिंग की है। पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर यह हमला भारत की पहली एयर स्ट्राइक मानी जाती है पूरी फिल्म की कहानी इसी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म के फर्स्ट हाफ में अधिकतर प्लानिंग का क्षेत्र दिखाया गया है और सेकंड हाफ में एयर स्ट्राइक की कहानी है फिल्म आपको शुरू से आखरी तक बांधे रखती है और वीएफएक्स काफी गजब का है।

 

Sky force फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग कैसी है।

Sky Force Movie Review फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में है वीर पहाड़िया की यह पहले डेब्यू फिल्म है जिसमें उन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की है अक्षय कुमार जैसे बड़े स्तर के सामने उनकी एक्टिंग देखने लायक हैं उन्हें देखने पर एक बार आपको विराट कोहली की याद आएगी क्योंकि उनका चेहरा और अग्रेशन विराट कोहली से मैच खाता है फिल्म में डॉक फाइट के दौरान वह काफी अग्रेशन में दिखाई देते हैं वीर पहाड़िया ने अपनी इस पहलि फिल्म में अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि उनके लंबे डायलॉग इतनी ज्यादा प्रभावित नहीं करते इन दोनों के अलावा फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी है और उनके रोल इमोशनल मूवमेंट के साथ में काफी कम स्क्रीन टाइम के साथ हैं।

 

Sky Force फिल्म की वीएफएक्स क्वालिटी

बॉलीवुड की बाकी फिल्मों के कंपैरिजन में देखा जाए तो स्काई फोर्स के वीएफएक्स काफी अच्छी क्वालिटी के हैं एरोप्लेन से फाइटिंग के दौरान सीन काफी रियलिस्टिक लगते हैं साथ मिसाइल फ़ायर और ब्लास्ट के सीन भी रियलिस्टिक लगते हैं फिल्म के वीएफएक्स में कोई कमी नहीं है यह फिल्म आपको पूरे फाइट सीन के दौरान बांधे रखती है

स्काई फोर्स पर दर्शकों की प्रतिक्रिया

 

फिल्म को लेकर हमने काफी लोगों से प्रतिक्रिया ली और इसमें दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली कुछ लोगों को यह सिर्फ फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई तो कुछ को ठीक-ठाक लगी कुछ दर्शकों ने इसको एक बोरिंग स्क्रिप्ट पर आधारित भी बताया साथ ही कुछ दर्शकों ने इसकी भरपूर तारीफ भी की हालांकि अगर आप देशभक्ति फिल्मों का शौक रखते हैं तो इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं।

 

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 5.42 करोड रुपए की कमाई की है हालांकि पहले दिल की कुल बुकिंग के आंकड़े अभी अवेलेबल नहीं है प्रदर्शकों की भीड़ को देखते हुए यह फिल्म अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर लेगी

Sky Force फिल्म देखना चाहिए या नहीं

 

अगर आप देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो इस फिल्म की स्टोरी आपको काफी पसंद आएगी क्यों क्योंकि फिल्म में पाकिस्तान का एंगल जुड़ा है तो ऐसे में देशभक्ति फिल्में देखने वालों के लिए यह फिल्म काफी एक्साइटेड रहेगी हर भारतीय यह देखना चाहता है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना को किस तरह करारा जवाब दिया देश भक्ति से ओत प्रोत इस फिल्म को एक बार जरूर देखें।

 

Read More :

Republic Day 2025 India’s 76th Republic Anniversary

Leave a Comment