प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam

Prayagraj Mahakumbh Mela 2025 शुरू होने वाला है अगर आप इस महाकुंभ में जाने वाले हैं तो यहां पर आपको प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जैसे प्रयागराज में कितने रेलवे स्टेशन है मेला स्थान से उनकी दूरी कितनी है और प्रतिदिन कितनी ट्रेनें चलाई जाएगी प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए टोटल 13000 ट्रेन चलाई जाएगी प्रयागराज में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 9 रेलवे स्टेशन है और सभी रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया गया है सभी रेलवे स्टेशनों को मिलाकर 48 प्लेटफार्म 21 नए फुट ओवर ब्रिज 23 परमानेंट होल्डिंग एरिया और 554 टिकट अरेंजमेंट एरिया बनाया गया है प्रयागराज महाकुंभ  2025 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इसके लिए सभी रेलवे स्टेशन का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त जगह बनाई गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो और इसके लिए पहली बार टिकट की कलर कोडिंग की गई है वाराणसी प्रयागराज रूट में रेलवे ट्रैक की डबलिंग का काम भी हुआ है एक नया रेलवे ट्रैक बनाया गया है तो इस रूट में अब और ज्यादा और तेजी से ट्रेन दौड़ेगी

Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayagraj Mahakumbh 2025

 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सभी रेलवे स्टेशन से संगम की दूरी

प्रयागराज में छोटे बड़े सभी मिलाकर कुल 9 रेलवे स्टेशन है जिनमें से कुछ बड़े और कुछ छोटे स्टेशन है देश भर से जाने वाली ट्रेन इन्हीं जो स्टेशनों में से किसी एक स्टेशन पर जाकर रुकेगी तो आईए जानते हैं की इन  स्टेशनों में से कौन सा स्टेशन संगम के नजदीक है

 

1. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन

प्रयागराज संगम से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है वह है प्रयागराज संगम स्टेशन आप यहां से मात्र 100 मीटर दूर मेला परिक्षेत्र में पहुंच सकते हैं

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayagraj Sangam Railway Station

2. प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन

 

दूसरे नंबर का सबसे नज़दीकी स्टेशन है प्रयाग जंक्शन है i यह रेलवे जंक्शन प्रयागराज का सबसे सुविधाजनक जंक्शन है लखनऊ की तरफ से रायबरेली की तरफ से फैजाबाद की तरफ से बनारस साइड से जो ट्रेन आएगी वह भी प्रयाग जंक्शन से होकर गुजरेगी प्रयाग जंक्शन दूसरा सबसे नजदीकी स्टेशन है यहां से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर कुंभ मेला रहेगा ।

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayag junction

3. प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन

तीसरा स्टेशन है प्रयागराज रामबाग स्टेशन जो की संगम से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां से मेला क्षेत्र करीब 3 किलोमीटर की दूरी से स्टार्ट हो जाएगा। यहां से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कई प्रकार के साधन उपलब्ध रहेंगे

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayagraj Rambag Station

4. प्रयागराज जंक्शन

चौथा सबसे नजदीकी स्टेशन है प्रयागराज जंक्शन जो की प्रयागराज का प्रमुख रेलवे स्टेशन है यहां से संगम की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है और इसी एरिया में आपको रुकने के लिए काफी सारे होटल मिल जाएंगे जिनमें 3 स्टार से लेकर 7 स्टार होटल और सस्ते से लेकर महंगे और लग्जरी होटल मिल जाएंगे लेकिन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से जवाब बाहर निकलेंगे तो रोड साइड में आपको सस्ते होटल मिलेंगे वहीं आप प्लेटफार्म नंबर 9 से बाहर आएंगे प्रयागराज जंक्शन से उल्टी साइड में तो आप सिविल लाइन साइड पहुंचेंगे और वहां पर आपको बढ़िया वाले 5 स्टार लग्जरी होटल मिलेंगे

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayagraj Junction

5. सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन प्रयागराज

अब पांचवा स्टेशन सूबेदारगंज है जो लखनऊ दिल्ली की तरफ का रूट है  सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संगम की दूरी सिविल लाइन से होते हुए लगभग 15 किलोमीटर है यहां से भी मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए आपको कई तरह के साधन मिल जाएंगे जैसे कि ऑटो रिक्शा बस टेंपो आदि

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
subedargunj Railway Station

6. प्रयागराज नैनी जंक्शन 

छठवाँ स्टेशन है नैनी जंक्शन प्लेटफार्म से बाहर आने के बाद नैनी साइड से भी कुंभ मेला में आप प्रवेश कर सकते हैं मेला परिक्षेत्र से नैनी जंक्शन की दूरी करीब 3 किलोमीटर के आसपास रहेगी लेकिन आप प्रयागराज शहर में आकर जाना चाहेंगे तो लगभग 12 किलोमीटर की दूरी आपको तय करनी पड़ेगी ।

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
prayagraj naini Junction

7. प्रयागराज छिवकी स्टेशन

सातवां नजदीकी रेलवे स्टेशन प्रयागराज छिवकी स्टेशन है। यह नैनी जंक्शन से लगभग 500 मीटर पहले आता है प्रयागराज छिवकी स्टेशन से मेला की दूरी लगभग शहर से होकर 15 किलोमीटर है जहां पर जाने के लिए आपको ऑटो रिक्शा इलेक्ट्रिक रिक्शा या फिर इलेक्ट्रिक बस मिल जाएगी |

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Prayagraj Chheoki junction

8. झूसी रेलवे स्टेशन

आठवा रेलवे स्टेशन झूसी रेलवे स्टेशन है झूसी रेलवे स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर से संगम परिक्षेत्र शुरू हो जाता है झूसी में भी आपको बड़े होटल नहीं मिलेंगे लेकिन छोटे-छोटे होटल कम रेट में मिल जाएंगे और वहां पर बहुत से लाज और धर्मशालाएं मिल जाएगी और झूसी का एरिया भी काफी बढ़िया है

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Jhusi Railway Station Prayagraj

9. फाफामऊ जंक्शन प्रयागराज

लास्ट स्टेशन है फाफामऊ जंक्शन जो प्रयाग स्टेशन के पहले आता है और गंगा जी के उसे तरफ है फाफामऊ से संगम के लिए एक नया रास्ता बनाया गया है तो आपको कोई भी है सुविधा नहीं होगी वहां से आपको आने के लिए साधन मिल जाएंगे और मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर संगम परिक्षेत्र स्टार्ट हो जाएगा

प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam
Phaphamamu junction Prayagraj

अब आपको प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों की जानकारी मिल गई है आप इनमें से किसी भी रेलवे स्टेशन पर आएंगे तो आपको आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस टैक्सी ऑटो रिक्शा की सुविधा मिलेगी जो की ऐसी जगह पर चलेगी जो आपको मेला क्षेत्र तक पहुंच जाएगी साथी ई-रिक्शा भी रहेगी तो आपको किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होगी। हमारी इस वेबसाइट पर कुंभ मेले से रिलेटेड जानकारी लगातार आती रहेगी

Read More:

प्रयागराज ( इलाहाबाद ) के 15 प्रसिद्ध मंदिर
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में घूमने का पूरा प्लान खाना रहना धूमना

2 thoughts on “प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों से संगम की दूरी Prayagraj Mahakumbh 2025 All Railway Station to Sangam”

Leave a Comment