Maruti की सबसे सस्ती कार इंडिया में आ रही है Maruti Suzuki Cervo

वैसे तो मारुति सुजुकी अपनी सस्ती और रिलायबल कारों के लिए कहीं देशो में फेमस है भारत के साथ-साथ विश्व देशों में जैसे जापान बांग्लादेश पाकिस्तान ग्वाटेमाला नेपाल ब्राज़ील कब इसके अलावा लैटिन अमेरिका के कहीं देश और अफ्रीका के कई देशों भी मारुति की गाड़ियां काफी ज्यादा क्वांटिटी में बिकती है और मारुति की कारों की सबसे बड़ी खासियत है कि एक तो वह प्राइस में सस्ती होती हैं साथ ही उनका मेंटेनेंस खर्च भी बहोत कम होता है और एक अच्छे रिलायबल इंजन के साथ में माइलेज भी अच्छा देती है

कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया में हर साल टॉप पर रहती है मारुति सुजुकी का एक बड़ा सेगमेंट इंडिया में एंट्री लेवल कार का है और इसी एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति अपनी एक नई कर मारुति सुजुकी सर्वो लॉन्च करने जा रही है इस कार के बारे में सब कुछ जानते हैं

Maruti की सबसे सस्ती कार इंडिया में आ रही है Maruti Suzuki Cervo
Maruti की सबसे सस्ती कार इंडिया में आ रही है Maruti Suzuki Cervo

मारुति सुजुकी सर्वो का सेगमेंट

मारुति सुजुकी सर्वो एक एंट्री लेवल सेगमेंट की कारबहोगी जो की मारुति ऑल्टो और मारुति एस्प्रेसो से भी सस्ती होगी यह कर मिडिल क्लास और गरीब परिवारों के लिए अफॉर्डेबल ऑप्शन के रूप में सामने आएगी इसके आने से लोअर इनकम वाले लोग भी इस कर को अफोर्ड कर पाएंगे।

मारुति सुजुकी सर्वो साइज और डिजाइन

मारुति सुजुकी सर्वो एक छोटी और गुड लुकिंग कार होगी इसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3395mm और चौड़ाई 1475mm होगी और ऊंचाई 1535 mm होगी इस साइज की वजह से यह एक कंपैक्ट और छोटी कार होगी यह एक फाइव सीटर कार होगी  डिजाइन की बात करें तो यह कार जापानी मार्केट में काफी टाइम से सेल हो रही है और इसका डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी टाइम से अवेलेबल है दिए गए फोटो में आप इसका डिजाइन देख सकते हैं लगभग यह कार मारुति की ही एस्प्रेसो कार के जैसी दिखती है लेकिन बाहरी डिजाइन में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

मारुति सुजुकी सर्वो का इंजन कैपेसिटी और परफॉर्मेंस

जैसा की मारुति सुजुकी सर्वो एक एंट्री लेवल और हल्की कार है इस वजह से इसका इंजन भी काफी छोटा है इस कार में आपको 658CC का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की फाइव गियर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आता है इस इंजन के पावर की बात करें 54BHP की पावर और 64NM का टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन के लिए इस कार में 30 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया है और इसके एक्सपेक्टेड माइलेज की बात करें तो सिटी में 22kmpl लगभग और हाईवे पर 26 से 27 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलने वाला है और आपको याद हो तो टाटा नैनो में भी 645 सीसी का इंजन आता था और उसकी भी कार के साइज के हिसाब से पावर और पिकअप काफी बढ़िया था और जब बात आती है मारुति के इंजंस की तो उनकी रिफाइंडमेंट अलग ही लेवल की होती है बाकी कार के इंटीरियर की बात करें तो मारुति की बाकी एंट्री लेवल कार के हिसाब से लगभग मिलता जुलता ही इंटीरियर यहां पर मिलने वाला है  हैं

Maruti Suzuki Cervo
Maruti Suzuki Cervo

मारुति सुजुकी सर्वो के वेरिएंट और फीचर्स

मारुति सुजुकी सर्वो में तीन वेरिएंट हो सकते हैं और तीनों वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स अलग-अलग होंगे जैसे की बेस वेरिएंट में पावर विंडो पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर मिसिंग हो सकते हैं लेकिन मिडिल वेरिएंट और टॉप वैरियंट में सारे ही फीचर्स मिल सकते अन्य फीचर्स की बात करें तो एंट्री लेवल कार्स के अंदर लगभग सभी वेरिएंट्स में एयरबैग मैंडेटरी कर दिए गए हैं तो इस कार में भी आपको फ्रंट में दो एयरबैग देखने को मिल सकते हैं इसके अलावा एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ABS चाइल्ड सेफ्टी लॉक फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम बाग दिए जा सकते हैं बेस वेरिएंट में आपको स्टील बिल ही मिलेंगे टॉप वैरियंट में एलॉय व्हील मिल सकते हैं।

मारुति सर्वो की कीमत

मारुति सर्वो की Price अभी तो ऑफीशियली कंफर्म नहीं हुई है लेकिन अलग-अलग सोर्सेस से यह पता चलता है कि इसकी कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच में होगी। अलग-अलग वेरिएंट के सबसे कीमत अलग-अलग हो सकती है मारुति सुजुकी जल्द ही इस कार को इंडियन बाजार में लॉन्च करने वाली है, तो जैसे ही यह कर लांच होगी बाकी सारी कंफर्म इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में अपडेट कर दी जाएगी अन्य अभी जो भी इनफॉरमेशन दी गई है यह केवल लेक्स और रयूमर्स हैं कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट इसकी इंडिया में नहीं की गई है

Leave a Comment