हर साल Apple सितंबर के आसपास अपने i Phones की न्यू सीरीज लॉन्च करता है इस साल Apple ने अपनी iPhone16 सीरीज लॉन्च की है और इस सीरीज में चार iPhone थे जिसमें iPhone 16, iPhone16 Plus , iPhone 16 pro, iPhone16 pro max थे और पहली बार इन iPhone के अंदर Apple ने एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी दिया है लेकिन अब खबर यह आ रही है कि सितंबर 2025 में जब iPhone की 17 सीरीज लॉन्च होगी इसमें एक नया iPhone लॉन्च होने वाला है जिसका नाम होगा iPhone 17 Air आइये जानते है कि इस आईफोन में क्या खासियत होगी आखिर इसकी कीमत क्या होगी और इसमें क्या फीचर्स हो सकते हैं।
आईफोन Air सीरीज की हम बात करें तो यह मैकबुक और आईपैड में तो ऑलरेडी आती है लेकिन स्मार्टफोन में पहली बार Air सीरीज के साथ कोई iPhone लॉन्च करने जा रहा है और यह नया iPhone कई प्रो फीचर्स से लैस हो सकता है इसमें सिंगल कैमरा सेंसर होगा और Aerospace Grade Aluminum Body पर हो सकता है जो की टाइटेनियम के मुकाबले थोड़ा हल्का है और इसका वजन 120 ग्राम के आसपास हो सकता है क्योंकि एप्पल की Air सीरीज अपने Thin ( पतले ) ओर compact डिजाइन के लिए जानी जाती हैं तो यहां पर iPhone 17 Air भी एक थींन डिजाइन के साथ पतला स्मार्टफोन होगा जिसकी थिकनेस 5mm के आसपास होगी मतलब यह iPhone 17 सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसकी काफी सारी Specifications हमारे सामने आ चुकी हैं इसे डिटेल में जानते हैं

आईफोन 17 Air Specifications
iPhone 17 Air Designe – रयूमर्स के अनुसार अगले साल आने वाला iPhone 17 और काफी प्रो फीचर के साथ आ सकता है इसमें एक सिंगल कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है साथ ही डिजाइन में आपको अल्युमिनियम की बॉडी देखने को मिलेगी जिससे स्मार्टफोन काफी हल्का हो। Display की बात करे तो iPhone 16 सीरीज में सभी प्रो और नॉन प्रो मॉडल में डायनेमिक आइलैंड दिया गया है इसलिए संभावना है कि iPhone 17 Air में भी डायनेमिक आइलैंड दिया जाएगा
iPhone 17 Air Display
iPhone 17 Air Display – डिस्प्ले की बात कर तो iPhone 17 Air में 6.6 इंच का सुपर रेटिना XDR Display देखने को मिलेगा जो की सभी iPhone की तरह जबरदस्त क्वालिटी वाला Display होगा और इसमें डायनेमिक आइलैंड भी दिया जाएगा डिस्प्ले पर रिफ्रेश रेट की बात करें तो हो सकता है आईफोन 17 की पूरी ही सीरीज में हमें 120hz प्रो मोशन टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले मिलेगा।
iPhone 17 Air Camera
iPhone 17 Air Camera – आईफोन 17 Air में कैमरा सेंसर संभावित है की रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो की 48MP मेगापिक्सल का सेंसर होगा और यह वही सेंसर होगा जो अभी आईफोन 16 में दिया जाता है साथी फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और डायनामिक आयरलैंड के अंदर फेस आईडी भी दिया जाएगा |
iPhone 17 Air Processor
iPhone 17 Air Processor – आईफोन 17 एयर और में प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 17 की पूरी सीरीज एप्पल के बायोनिक A19 चिप दिया जाएगा तो iPhone 17 Air में भी A19 बायोनिक चिप ही दिया जाएगा यह 3nm नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है और बहुत ही बैटरी Efficient पावरफुल चिपसेट है और यह A19 बायोनिक चिप के साथ 8GB की RAM और 512GB की स्टोरेज इंटीग्रेटेड की जा सकती है

iPhone 17 Air Price
iPhone 17 Air Price – iPhone 17 Air की कीमत की बात करें तो ऐसी न्यूज़ है कि यह आईफोन 17 प्लस के प्राइस पर लॉन्च हो सकता है और आईफोन 17 प्लस को रिप्लेस भी कर सकता है तो इसकी कीमत भारतीय रूपों में करीब 90000 रुपए के आसपास होगी
iPhone 17 Air Other Features
iPhone 17 Air Other Features – iPhone 17 Air के बाकी फीचर की बात करें तो जैसा कि iPhone 16 में हमें कैमरा कंट्रोल बटन देखने को मिलता है वही iPhone 17 Air में भी होगा इसके अलावा एप्पल इंटेलिजेंस के भी लगभग सभी फीचर्स इसके अंदर देखने को मिलेंगे ऐसी संभावना है कि यह आईफोन की प्लस सीरीज को रिप्लेस करें तो इस हिसाब से इसके अंदर एक बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी भी देखने को मिलेगी पर 5MM पतले डिजाइन के साथ में इतनी बड़ी बैटरी दे पाना संभव होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी |
Apple Fordable Phone Update
Apple Fordable Phone Update – काफी टाइम से एप्पल के फोल्डेबल फोंस के ऊपर काफी सारे रयूमर्स आते रहे हैं कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन रयूमर्स की माने तो एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 या 2027 में लॉन्च हो सकता है जबकि फोल्डेबल डिस्प्ले वाला मैकबुक भी इसी iPhone 17 Air के साथ में लॉन्च हो सकता है