Dr Agarwal Healthcare IPO GMP डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी। डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर भारत में आई केयर सेक्टर में सबसे आगे बढ़ने वाली कंपनी है। जिसकी टेमासेक और टीपीसी जैसी मजबूत संस्थागत हिस्सेदारी कंपनियां है। यह आईपीओ निवेशकों को तेजी से बढ़ते हेल्थ केयर क्षेत्र में शामिल होने का एक सुनहरा मौका लेकर आई है।
Dr Agarwal Healthcare IPO GMP अग्रवाल कंपनी का पहला हॉस्पिटल 1957 में चेन्नई में ओपन हुआ था। यह देश के 18 राज्यों में 117 शहरों में उपलब्ध है वर्तमान में अग्रवाल हेल्थ केयर के 209 हॉस्पिटल है। पिछले साल अग्रवाल कंपनी ने 45 अस्पताल खोले और बीते 6 महीने में 30 हॉस्पिटल ओपन हुए है। अग्रवाल कंपनी का मार्केट मे 3 साल में कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ हुई हैं।

Dr Agarwal Healthcare IPO कब से कब तक रहने वाला है
आई केयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डॉ. अग्रवाल’स हेल्थ केयर ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निगम आईपीओ की घोषणा की है। टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीसी समर्थित इस कंपनी का आईपीओ (IPO)
एंकर निवेशकों के लिए आवंटन: 28 जनवरी 2025
आईपीओ खुलने की तिथि: 29 जनवरी 2025
आईपीओ बंद होने की तिथि: 31 जनवरी 2025
शेयर आवंटन की तिथि: 3 फरवरी 2025
लिस्टिंग की तिथि: 5 फरवरी 2025
Dr Agarwal Healthcare IPO आईपीओ का ब्यौरा
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से कुल ₹3,027.26 करोड तक लक्ष्य रखा हैं, जिसमें ₹300 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹2727.26 करोड़ की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। ( ऑफ फॉर सेल ) ओएफएस के अंदर प्रमोटर और शेयरधारक अरवान इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड क्लेमोर इन्वेस्टमेंट मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड और हाइपरियन इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे।
Dr Agarwal Healthcare IPO आईपीओ में किसकी कितनी हिस्सेदारी
- पात्र संस्थागत खरीददार (QIBS) : 50%
- गैर संस्थागत निवेशक (NIIs): 35%
- खुदरा निवेशक: 15%
Dr Agarwal Healthcare IPO आईपीओ ( IPO ) का मुख्य विवरण
- प्राइज बैंड : IPO का प्रिंस बैंड ₹382 से ₹402
प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
- लॉट साइज : निवेशकों को कम से कम 35
शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा।
- न्यूनतम निवेश : रिटेल निवेशकों के लिए
14,070 ( 1लॉट ) से शुरू हैं।
- शेयर एलॉटमेंट की तारीख : 3 फरवरी 2035।
Dr Agarwal Healthcare IPO GMP ग्रे मार्केट प्रीमियम
वर्तमान में डॉक्टर अग्रवाल हेल्थ केयर के शेयर ग्रे मार्केट में रुपए 55 के प्रीमियर पर ट्रेड हो रहे हैं, जो कि अपर प्राइस बैंड रुपए 402 के साथ जोड़ने पर संभावित लिस्टिंग प्राइस रुपए 457 प्रति शेयर हो सकते हैं।
डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर का आर्थिक प्रदर्शन
अग्रवाल हेल्थ केयर की वित्त वर्ष 2023-24 में ₹1332.15 करोड़ की परिचालन आय और ₹95.05 करोड का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी आई केयर सेक्टर में एक मजबूत उपस्थिति बनाए हुए हैं।
अग्रवाल हेल्थ केयर कंपनी द्वारा सेवाएं
कंपनी नेत्र देखभाल से संबंधित सेवाऐं प्रदान कर रही हैं। जिसमें मोतियाबिंद, सर्जरी, परामर्श निदान जैसे अन्य गैर-सर्जिकल उपचार शामिल है। इसके अलावा कंपनी ऑप्टिकल्स उत्पाद कांटेक्ट लेंस और नेत्र देखभाल संबंधित फार्मास्यूटिकल्स जैसी खुदरा बिक्री भी करती हैं। वर्तमान में 30 सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 733 डॉक्टर है, जो उनकी सुविधाओं पर रोगियों की देखभाल करते हैं।
कौन-कौन आईपीओ ( IPO ) में बोली लगा सकते हैं ?
कंपनी में आईपीओ के द्वारा अपने पात्र कर्मचारियों को बोली लगाने का अवसर दिया है। बड़े निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 28 जनवरी को खुलेगी जो की मुख्य निगम से एक दिन पहले हैं।
अगर आप निवेशक हैं और इस आईपीओ में कदम रखना चाहते हैं, तो आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रोस्पेक्टस और कंपनी से जुड़े दस्तावेजों को ध्यान से पढ़कर निवेश करें।
FAQs
- 1 अग्रवाल हेल्थ केयर कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?
Ans. इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी।