Budget 2025 highlights : बजट 2025 में किसको क्या मिला मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले

Budget 2025 highlights हाल ही में भारत के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2025 26 प्रस्तुत किया है जिसमें सत्र 2025 26 में भारतीय अर्थव्यवस्था में होने वाले खर्च और आमदनी की समीक्षा की गई है Budget 2025 highlights इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे यह आम आदमी होने के नाते आपके लिए यह बजट कैसा है इसमें आपका फायदा कितना है क्या-क्या चीज सस्ती होने वाली है और कहां पर महंगाई थोड़ी बढ़ाने वाली है इसके अलावा अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो आपको इसमें क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे और इसके अलावा देश की अलग-अलग संस्थानों जैसे कि इसरो डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर इनका कितना बजट दिया गया है सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं

Budget 2025 highlights
Budget 2025 highlights

 

Union budget 2025 26 क्या है।

Budget 2025 highlights यूनियन बजट 2025 26 यह बजट अगले सत्र का बजट है अगला सत्र यानी 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक । इसे आप अपने घर की तरह समझिए कि अगले आने वाले साल में आपकी इनकम कितनी है और उसे इनकम में से आप कितना पैसा किस क्षेत्र में खर्च करना चाहते हैं उसके बारे में समीक्षा करना इसी को थोड़ा बड़े लेवल पर देखा जाए तो पूरा भारत एक घर की तरह है अपने घर में हम जिस तरह कोई भी खर्च करने के लिए सभी लोगों से परमिशन लेते हैं और बताते हैं कि हम इतना पैसा यहां खर्च करने वाले हैं यही भारत देश के बारे में भारत सरकार बताती है क्योंकि यह पैसा भारत के आम आदमी का आपका और हमारा पैसा है जिसे भारत सरकार देश में सुविधाओं के लिए खर्च करना चाहती हैं अभी जो यह बजट प्रस्तुत हुआ है इस बजट में केवल योजना बताई गई है अब एग्जीक्यूशन शुरू होगा और भारत में हर साल तीन संसद सत्र होते हैं बजट साथ मानसून सत्र और और विंटर सत्र इसमें से बजट सत्र अभी शुरू हुआ है और यह लंबा चलेगा इसमें निर्मला सीतारमण ने जो भी मांगे रखी हैं उन पर चर्चा होगी और वोट करेंगे की क्या वाकई में यह पैसा जिस क्षेत्र के लिए दिया है वहां खर्च होना चाहिए या नहीं इसे रोका भी जा सकता है।

 बजट 2025 इस वर्ष का बजट खास क्यो है।

यह बजट इसलिए खास है क्योंकि इस इस बार मिडिल क्लास को इसमें काफी बड़ी राहत दी गई है साथ ही कहीं क्षेत्र में टैक्स थोड़े बहुत काम किए गए हैं जिस वजह से वह चीज बाजार में सस्ती हो जाएगी इस बार डिफेंस में भी 9% की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा आगामी चुनाव को देखते हुए बिहार को कुछ स्पेशल प्रिविलेज दी गई है

Budget 2025 में क्या सस्ता हुआ।

  • इलैक्ट्रॉनिक्स – इलेक्ट्रॉनिक पर 5% टैक्स हटाया गया जिसे कहीं इलेक्ट्रॉनिक सस्ते होंगे जैसे मोबाइल TV , बाकी होम अप्लायंसेज
  • दवाइयां – केंसर की दवा सस्ती हुई बाकी 36 जीवनरक्षक दवाएं सस्ती होगी और करीब 56 दावों पर कस्टम टैक्स हटाया गया
  • इलेक्ट्रिक वाहन – लिथियम बैटरी पर टैक्स काम किया गया जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होगी
  •  फिश पेस्ट ,लेदर गुड्स फिशिंग पर टैक्स काम किया गया

 

बजट 2025 में सरकार की आमदनी और खर्च

Budget 2025 highlights बजट में सरकार की आय और व्यय का ब्यौरा होता है यूनियन बजट 2025 26 में भारत सरकार की कुल राजस्व प्राप्ति 34.2 लाख करोड़ ओर प्राप्त पूंजी 16.4 लाख करोड़ है इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो यह करीब 50.6 लाख करोड़ होता है इसे हम बिलियन में कन्वर्ट करें तो यह 560 बिलियन डॉलर होता है इतना बड़ा बजट इस बार भारत सरकार ने पेश किया है

इस बजट में भारत सरकार के खर्च की बात करें तो पूंजीगत व्यय 15.5 लाख करोड़ होंगे और राजस्व व्यय 39.4 लाख करोड़ खर्च करेंगे अर्थात भारत सरकार राजस्व व्यय पर अतिरिक्त 5 लाख करोड़ का खर्च करेगी और यह अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि यह भारत सरकार के लिए अतिरिक्त दायित्व है सरकार वेतन पेंशन और भत्ते इन सभी को राजस्व व्यय में मानती है इसमे से 13 लाख करोड़ का केवल ब्याज भुगतान किया जाएगा।

 

Budget 2025 मैं मिडिल क्लास को क्या फायदा।

बजट 2025 26 में इस बार मिडिल क्लास को काफी बड़ा फायदा मिला है क्योंकि इनकम टैक्स के लिए नई टैक्स रिजीम को चुनने पर सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा । 12 लाख तक की इनकम पर क्षेत्र 87A के तहत दूसरे और तीसरे स्लैब पर टैक्स माफ कर दिया जाएगा लेकिन इसमें तीन टैक्स स्लैब भी दिखाए गए हैं

 

Income Tex slab 2025 26

0 से ₹400000 – 0%

₹400000 से ₹800000 – 5%

800000 से 1200000 10%

टैक्स का स्लैब है इसे आगे समझते हैं

 

Income Tex slab 2025 26 इनकम टैक्स न्यू रिज्यूम टैक्स स्लैब 

भारत सरकार की नई टैक्स रिजीम के अंदर 12 लाख से कम इनकम पर भी टैक्स स्लैब दिए गए हैं इसमें कई लोगों को यह कन्फ्यूजन है कि जब 12.75 लाख तक टैक्स माफ है तो फिर टैक्स स्लैब देने का क्या अर्थ है इसे समझने के लिए आपको एक लाइन ध्यान रखनी होगी 12.75 लाख तक टेक्स नही। अगर आपकी इनकम 12.75 लाख से ऊपर चली गई है तो आप भारत सरकार के इस लैब को क्रॉस कर गए हैं यदि आपकी इनकम 13 लाख है तो फिर आपको चार लाख 8 लाख तक 5% और 8 लाख से 12 लाख तक 10% टैक्स भी पे करना होगा लेकिन अगर आपकी इनकम 12.75 लाख से ऊपर है तभी आपको इन नीचे वाले स्लिप का टैक्स भुगतान करना होगा अगर आपकी इनकम 12.75 लाख से कम है तो आपको यह नीचे वाले टैक्स भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है यह टेक्स माफ कर दिया जाएगा।

अब जानते हैं किस क्षेत्र को कितना पैसा मिला

भारत सरकार ने अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग बजट एलोकेट किया है

Expenditure of Major Items (in Crore)

Major Items Expenditure (in Crore)
Defence 491732
Rural Development 266817
Railway 252000
Home Affairs 233211
Agriculture and Allied Activities 171437
Education 128650
Health 98311
Urban Development 96777
IT and Telecom 95298
Energy 81174
Commerce & Industry 65553
Social Welfare 60052
Scientific Departments 55679

Read More :

Leave a Comment