Best upcoming smartphone Feb 2025 in India भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर महीने काफी सारे नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं इस आर्टिकल में हम आपको वह बेस्ट स्मार्टफोन बताने वाले हैं जो की फरवरी 2025 मे लांच होंगे। Best upcoming smartphone Feb 2025 in India

Best upcoming smartphone Feb 2025 in India फरवरी 2025 में यह स्मार्टफोन लॉन्च होंगे
1. iqoo neo 10 pro Launch in India

iqoo neo सीरीज काफी पॉपुलर सीरीज है और इसी में Iqoo Neo 10 Pro स्माटफोन फरवरी में लॉन्च होगा जिसकी कीमत ₹30000 के आसपास हो सकती है वैसे तो iqoo की neo सीरीज एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन सीरीज है जहां पर आपको अच्छा डिस्प्ले अच्छा कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी मिलती है iqoo Neo 10 pro में 6.78 inch की 1.5k Resolution LTPO AMOLED 144Hz Refresh Rate वाली Display होगी Processor की बात करें Snapdragon 8 Gen 3 Processor के साथ LPDDR5X RAM ओर UFS 4.1 स्टोरेज होगी। रियर कैमरा 50 MP एल LYT 600 Sensor + 8 MP Dual Rear Camera sensor होगा फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा । 6200 MAh या 6500MAh की बैटरी के साथ में 80w या 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा इसके दो वेरिएंट होंगे 8GB 256GB + 12GB 256GB ₹30000 से काम की कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है।
2. Realme Neo 7 / Realme GT 7T Launch in India

Realme Neo 7 यह स्मार्टफोन इंडिया में Realme GT 7T के नाम से आ सकता है यह Smartphone 6.78inch की 1.5k Resolution वाली 120hz AMOLED Display के साथ आएगा इसमें mediatek Dimensity 9300+ Procesor LPDDR5X RAM ओर UFS 4.0 स्टोरेज होगी कैमरा 50MP LYT 600 + 8MP के 2 रियर कैमरा होंगे फ्रंट में 16MP का Selfi camera होगा 7000MAh Battery के साथ 80W Fast Charging और ip69 rated Full waterproof स्मार्टफोन होगा । इसकी कीमत 30 से 35000 के बीच हो सकती है
3. iphone SE4 / iPhone 16E Launch in India

एप्पल का सबसे बजट आईफोन से सीरीज जो हर साल जनवरी या फरवरी में लॉन्च होती है इस साल भी फरवरी के और में देखने को मिलेगा यह एप्पल का सबसे बजट स्मार्टफोन होगा और इस साल आईफोन 16e के नाम से भी आ सकता है इस बार इसमें 6.06 इंच का सुपर रेटिना एसडीआर ओल्ड डिस्प्ले मिलेगा एप्पल के a18 बायोनिक चिप के साथ आएगा पीडीआर 4x-10 और एनवीएमई एसएसडी के साथ आएगा 48 मेगापिक्सल का रीयर सिंगल कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर 3279 इमेज बैटरी 20 वॉट चार्जिंग और फेस आईडी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बार जो ऐसी वेरिएंट आएगा वह नॉर्मल बेस वेरिएंट के जैसे ही आएगा यानी कि इसमें कोई नच नहीं होगी इसकी डिस्प्ले ऑलमोस्ट एप्पल आईफोन 16 जैसी होगी फोन की कीमत 40 से 50000 के बीच हो सकती है
4. Nothing Phone 3A Launch in India
Nothing Phone 2A की सक्सेस के बाद Nothing Phone 3A कंपनी जल्दी ही लॉन्च करने वाली है ऐसी संभावना है कि फरवरी अंत में यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch की FHD+ AMOLED Display मिलेगी जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7S gen3 प्रोसेसर होगा कैमरा की बात करे तो 50MP + 50MP Dual Camera होंगे जिनमें से एक Telephoto Lans होगा 4290MAh Battery मिलेगी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Nothing OS 3.0 के साथ आएगा साथ ही आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर मिलेगा इसके प्राइस की बात करें तो 25 से 30 हजार रुपये के बीच में इसकी स्टार्टिंग प्राइस रहेगी ।
5. Nothing Phone 3 Launch in India
यह स्मार्टफोन भी Nothing Phone 3A के साथ ही लॉन्च होगा जिसमें आपको 6.67 inch की Full HD+ LTPO AMOLED 120hz Display मिलेगी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Elite या Snapdragon 8s gen 3 मिलेगा LPDDR5X RAM UFS 4.0 Storage मिलेगी। 50MP + 50MP कैमरा लेंस के साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा 5000MAh battery और 60W Fast Charging का सपोर्ट मिल सकता है इसके अलावा ऐसी न्यूज़ आ रही है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग मिलेगी यह भी Nothing Phone 3.0 के साथ आएगा और एंड्रॉयड 15 पर आएगा। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
6. Vivo V50 5G Launch in India

vivo की V सीरीज का अगला स्माटफोन Vivo V50 5G भी इसी महीने लॉन्च हो सकता है इसके फीचर्स की बात करें तो 6.67 inch 1.5K Resolution वाली AMOLED Display होगी 120Hz Refresh Rate के साथ Performance के लिए Mediatek Dimensity 9200+ Processor Rear में 50MP + 50MP Dual Camera Setup और 50 MP का सेल्फी कैमरा होगा 6000MAh की बड़ी बैटरी के साथ 90W Fast Charging मिल सकती है साथ ही यह स्मार्टफोन IP69 Rated और NFC जैसे फीचर्स भी मिलेंगे VIVO V सीरीज अपने शानदार कैमरा क़्वालिटी के लिए जानी जाती हैं और वो vivo v50 में भी आपको 50 + 50 + 50 मेगापिक्सल के तीनों सेंसर मिलते हैं फोटोग्राफी ओर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा रहने वाला है।
7. xiaomi 15 Series Lunch In India

श्यओमी की 15 सीरीज भी इसी महीने लांच होने की पूरी संभावना है यह फ्लैगशिप कैटेगरी का फोन है जो की हाई परफॉर्मेंस शानदार कैमरा और अच्छी डिस्प्ले के लिए जाना जाता है इसमें आपको 6.6 इंच की 1.5K ओलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 Hz refresh rate के साथ में आएगी परफॉर्मेंस इसकी टॉप नोच रहेगी स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर इसके अंदर मिलने वाला है 50 प्लस 50 प्लस 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा ओर 32 मेगापिक्सल की सेल्फी 6100MAh की बैटरी 90वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट साथ ही 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और श्यओमी के Hyper OS 2 पर यह देखने को मिलेगा |
Read More
नया iPhone 17 Air सस्ती कीमत में लॉन्च होगा ये गजब के फीचर्स होंगे