Airtel का सबसे किफायती प्लान 3 महीने का प्लान कीमत सिर्फ इतनी ?
एयरटेल ने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
TRAI के आदेश के बाद एयरटेल ने यह रिचार्ज प्लान पेश किया है।
Airtel के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस मिलेंगे।
Airtel के इस रिचार्ज की वैधता 84 Days की होगी।
Airtel के इस प्लान में इंटरनेट डाटा नहीं मिलेगा
इसलिए इस प्लान की कीमत डाटा वाले प्लान से काफी कम है।
यह प्लान केवल ₹499 में 84 Days की वैलिडिटी देता है
जबकि 84 days का 1.5GB डेटा वाला रिचार्ज ₹799 का है ।
यह प्लान कीपैड मोबाइल या सेकंड सिम को एक्टिव रखने के लिए काफी अच्छा है।