PM Narendra Modi Biography નરેન્દ્ર મોદી જીવનચરિત્ર जन्म, शिक्षा, परिवार, उपलब्धियां Narendra Modi Birth, Education, Family,

भारत के पहले प्रधानमंत्री जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ वो है नरेंद्र दामोदरदास मोदी जो भारत के 14 वें प्रधानमंत्री है। ये दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले नेताओ में से एक अपने संघर्षमयी जीवन और साधारण नेतृत्व के लिए पहचाने जाते हैं। मोदी जी का जीवन बहुत ही साधारण है और उनका जन्म भी ऐसे ही साधारण परिवार 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी जी के पिताजी चाय की दुकान चलाते थे और माँ हीराबेन गृहणी थी हीराबा ने अपने जीवन मे बहुत ही आर्थिक चुनौतियों का सामना किया। मोदी जी ने अपने पारिवारिक हालातो को देखते हुए अपने माता-पिता की सहायता करने में तनिक भी पीछे ना रहे। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता की आर्थिक स्थिति में उनका साथ दिया। मोदी जी शुरू से ही सार्वजनिक भाषण में विशेष रूचि रखते थे इसी कारण साधारण परिवार से निकाल कर राजनीतिक व्यक्ति बने। मोदी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस )  के सदस्य रहे। अपने नेतृत्व कौशल और  रचनात्मक नीतियों के लिए दूरदर्शिता के रूप में जाने जाते हैं। साधारण परिवार से लेकर उच्च श्रेणी के पद पर उनकी यात्रा बहुत ही उल्लेखनीय है उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा  गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री पद का नेतृत्वकर भारत के राजनीतिक परिदृश्य को एक नया आकार में ढाल दिया।

PM Narendra Modi Biography
PM Narendra Modi Biography

PM नरेंद्र मोदी जी निजी जीवन

नरेंद्र मोदी का जन्म, बॉम्बे राज्य, जिला मेहसाणा, वडनगर ग्राम में 17 सितंबर 1950 को एक बहुत ही गरीब परिवार में  जन्म हुआ था। उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी है, जो गृहणी थी। उनका जीवन बहुत ही सादगी पुर्ण था और पिता का नाम दामोदरदास, मूलचंद मोदी था । वह एक छोटे किराना व्यापारी है और चाय की दुकान चलाते थे नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ तब वह 6 भाई बहनों में से तीसरे पुत्र थे। मोदी जी का परिवार तेली समाज से आता है, जो सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है। नरेंद्र मोदी सोमभाई और अमितभाई से छोटे है। प्रहलाद और पंकज से बड़े हैं। नरेंद्र मोदी की एक बहन भी है उनका नाम बसंती बहन है।

 

नरेंद्र मोदी की जानकारी

विवरण जानकारी
नाम नरेंद्र मोदी
पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्मतिथि 17 सितंबर, 1950
आयु 74 वर्ष in 2025
जन्म स्थान वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात
राशि कन्या
पिता का नाम दामोदरदास मोदी
माता का नाम हीराबा, हीराबेन मोदी
जीवनसाथी का नाम जशोदाबेन मोदी
पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
शिक्षा मास्टर डिग्री (M.A.) राजनीति विज्ञान
व्यवसाय राजनेता
धर्म हिन्दु
राष्ट्रीयता भारतीय
वेबसाइट www.narendramodi.in

 

पीएम नरेंद्र मोदी जी के संघर्ष का समय

बचपन के दिनों में जब बच्चे खेलने कूदने में अपना समय व्यतीत करते हैं तब मोदी जी ने अपने घर की आर्थिक सहायता के लिए अपने पिता की चाय दुकान में हाथ बटाया और ट्रेन के डिब्बो में जाकर चाय बेचा करते थे। छोटी उम्र में घर की आर्थिक मदद के लिए काम के साथ-साथ पढ़ाई भी करते थे। सीमित साधनों के होते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा लेकिन किशोरावस्था में घर परिवार छोड़कर भारत की यात्रा करने निकल गए।

पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन का किस्सा

PM मोदी के बारे में फेमस किस्सा है एक बार वे स्कूल के दिनों में एनसीसी कैंप गए थे। वहां उन्होंने एक खंभे पर एक पक्षी को फंसा हुआ देखा तो उन्होंने उस पक्षी को निकालने का सोचा लेकिन कैंप से बाहर जाना माना था फिर भी वह बिना सोचे समझे पक्षी को निकालने के लिए खंभे पर चढ़ गए जब उनके शिक्षक गोवर्धन भाई पटेल ने देखा कि नरेंद्र खंबे पर चढ़ गए तो वह बहुत गुस्सा हो गए। जब उनकी नजर उस पक्षी पर पड़ी कि नरेंद्र एक फंसे हुए पक्षी को निकालने के लिए खंभे पर चढ़े थे, तब उनका गुस्सा शांत हो गया और उन्होंने नरेन्द्र की पीठ को थपथपाई।

नरेंद्र मोदी जी की वैवाहिक स्थिति

13 साल की उम्र में ही मोदी जी की सगाई जसोदाबेन से की कर दी गई और 17 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई लेकिन शादी के बाद वे दोनों एक साथ नहीं रहे और शादी के कुछ सालों बाद ही नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ दिया और इस तरह उनका वैवाहिक जीवन समाप्त हो गया ।

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है लेकिन इसी नाम के साथ उन्हें अन्य नामो से भी संबोधित किया जाता है जैसे की मोदी जी, चौकीदार, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र भाई, प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री जी आदि।

मोदी जी को संबोधित करने के लिए सम्मानजनक और स्नेहपूर्ण तरीके हैं।

 

नरेंद्र मोदी की शिक्षा

नरेंद्र मोदी ने अपने स्कूल की पढ़ाई वडनगर में ही पूरी हुई। नरेंद्र मोदी अपनी क्लास में औसत छात्र थे क्योंकि उनके पढ़ाई में अधिक रुचि नहीं थी लेकिन वाद विवाद, भाषण, नाटक जैसी प्रतियोगिताओं में बेहद रुचि रखते थे। आरएसएस प्रचारक रहते हुए भी 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम. ए. की डिग्री हासिल की।

नरेन्द्र मोदी 8 वर्ष की उम्र में RSS से जुड़ गये

इतनी कम उम्र में नरेंद्र मोदी का आरएसएस से जुड़ाव हो गया था कि 1967 में आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार ने नरेंद्र मोदी को स्वयं सेवक के रूप में शपथ दिलाई थी। तब से वे आरएसएस की शाखाओ में जाने लगे थे और संगठन में छोटे कार्य करने लगे। आरएसएस में रहकर उन्होंने नेतृत्व और संगठन कौशल को सीखा और पूरी तरह RSS के प्रचारक बन गये। अपना पूरा समय RSS को देने लगे। वे वहां सुबह 5:00 बजे उठ जाते और देर रात तक काम करते। प्रचारक होने की वजह से मोदी जी ने गुजरात के अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों की समस्याओं को बहुत करीब से समझा और फिर भारतीय जनता पार्टी का आधार मजबूत करने में महत्वपूर्ण रोल निभाया।

 

नरेंद्र मोदी की उपलब्धिया 

( Achievements of Narendra Modi )

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को उनकी नीतियों और कार्यक्रमों के रूप में जाना जाता है।

  • आर्थिक सुधारो को लेकर मोदी जी ने मुद्रा योजना, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, जीएसटी जैसे कार्यक्रमों में लगातार उपलब्धि हासिल की

 

  • डिजिटल इंडिया कार्यक्रम द्वारा डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा दिया जिसमें भीम एप और यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणालियों को लोकप्रिय बनाया।

 

  • स्वच्छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में सार्वजनिक तौर पर स्वच्छता बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने जैसे खुले में शौच मुक्त भारत बनाने का अभियान चलाया और प्रत्येक घर में शौचालय बनवाया।
  • आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया जिसे कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दिया।

 

  • विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में बुलेट ट्रेन परियोजना, स्मार्ट सिटी मिशन, सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं का विस्तार किया जिसमें पोर्ट और सड़क नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो सके।

 

  • भारत की पूरे विश्व मे पहचान बनाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के साथ भारत को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाया ।

 

  • सामाजिक रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई कार्यक्रमों में सामाजिक सुधार किया।

 

  • भारत के ग्रामीण किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा गरीब किसानों की आर्थिक सहायता करना और लघु सिंचाई और ग्रामीण बुनियादी ढाँचों को बेहतर बनाया।

 

  • भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम बढ़ाए और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की।

 

नरेंद्र मोदी के बारे में रोचक जानकारी

8 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़ गए थे। 17 वर्ष के उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया था नरेंद्र मोदी एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं। 12 घंटे काम करते हैं और कुछ ही घंटे सोते हैं। कड़ी मेहनत करते है। नरेंद्र मोदी शुद्ध शाकाहारी है सात्विक भोजन करते और नवरात्र के 9 दिन उपवास रखते हैं। वह अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखते है प्रतिदिन योग करते हैं। मोदी जी अपने माँ से बहुत प्यार करते हैं उनका कहना है कि मेरे पास अपने बाबा दादा की एक पाई भी नही  है और ना ही मुझे चाहिए मेरे पास अगर कुछ है वह अपनी मां का दिया आशीर्वाद ।

 

मोदी जी द्वारा लिखी मुख्य किताबें

मोदी जी ने बहुत सी किताबे लिखी जिसमें प्रमुख नाम संघर्षमां गुजरात  है। इसके अलावा मोदी जी ने बहुत सारी पुस्तक लिखी जिसमें उन्होंने अपने विचारों, अनुभवो और अपने जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों को संग्रहित किया है।

नरेंद्र मोदी पुस्तकों के नाम

  • साक्षी भाव ( Sakshi Bhaav )
  • अन्य पूज्या( Aanya Pujya )
  • ज्योति पुंज ( ज्योति Punj )
  • एक्साम वॉरियर्स ( Exam Warriors )
  • कॉन्वेनिएंट एक्शन ( Convenient Action )
  • प्रेम का निवास( Abode of Love )
  • दिव्य भारत ( Divine India )
  • सबका साथ सबका विकास
  • लोकतंत्र की प्रहरी

 

नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति

शुद्ध संपत्ति

₹3.02 CRORE

 

 संपत्ति

₹3.02  CRORE

 

उत्तरदायित्व

N/A

 

FAQ ( अधिकांश पूछे जाने वाले सवाल )

  1. नरेंद्र मोदी कौन है ?

Ans. नरेंद्र मोदी एक भारतीय राजनीतिक हैं, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत है और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता है।

1. श्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ?

And. नरेंद्र दामोदरदास मोदी ।

2. नरेंद्र मोदी जी का जन्म कब हुआ था ?

Ans.17 सितंबर 1950 को हुआ ।

3. नरेंद्र मोदी जी का जन्म कहां हुआ था ?

Ans. नरेंद्र मोदी का जन्म, बॉम्बे राज्य ( जो वर्तमान में गुजरात ) जिला मेहसाणा, वडनगर गाँव में हुआ।

4. नरेंद्र मोदी की माता का नाम क्या है ?

Ans. हीराबेन मोदी।

5. नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या है ?

Ans. दामोदरदास मोदी।

6. नरेंद्र मोदी कितने भाई बहन हैं ?

Ans. सात  ( 7 ) भाई बहन  है ।

7. नरेंद्र मोदी जी के कितने बच्चे हैं ?

Ans. नरेंद्र मोदी की कोई जैविक संतान नहीं है ।

8. नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी है ?

Ans. रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री को हर महीने

1.66 लाख रुपए मिलते हैं।

9. मोदी जी की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans. यशोदा बेन नरेंद्र भाई मोदी है ।

10. मोदी जी की पत्नी क्या करती हैं ?

Ans. मोदी जी की पत्नी एक सेवानिवृत भारतीय शिक्षिका है ।

11. नरेंद्र मोदी किस नंबर के प्रधानमंत्री हैं ?

Ans. नरेंद्र मोदी भारत के 15 प्रधानमंत्री नियुक्त है ।

12. मोदी जी कितनी बार पीएम बने ?

Ans. मोदी जी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने ।

13. नरेंद्र मोदी का गोत्र क्या है ?

Ans.  मोदी जी का परिवार मोध-घांची-तेली समाज हैं ।

 

14. नरेंद्र मोदी जी का गांव कौन सा है ?

Ans. अहमदाबाद वडनगर जो 30000 की आबादी वाला छोटा सा कस्बा है ।

Leave a Comment