Mp liquor Ban मध्य प्रदेश के 17 शहरों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार द्वारा शराब प्रतिबंधित कर दी गई है। Mp liquor Ban अब इन 17 शहरों में लोग शराब नहीं खरीद पाएंगे इस आर्टिकल में जानते हैं कि केवल इन 17 शहरों में ही शराब क्यों बंद की गई है और क्या इन शहरों में जो शराब की दुकानें हैं उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जाएगा या शहर से थोड़ा दूर किया जाएगा या पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

MP Liquor Ban मध्य प्रदेश में शराबबंदी क्यों की गई
डॉ मोहन यादव ने बताया की मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शहरों में ही अभी शराबबंदी की गई है क्योंकि यह शहर धार्मिक आस्था के रूप में हमारी विरासत है और शराब से कहीं घर परिवार लगातार बर्बाद हो रहे हैं शराब की बुरी लत लोगों के परिवारों को बिखेर रही है इस वजह से यहां पर शराबबंदी की गई है और धीरे-धीरे इस शराबबंदी को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाया प्रतिबंध
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में एक फैसला लिया गया जिसमें मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक ने मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब को बेन कर दिया है इसके तहत यह मध्य प्रदेश के इन प्रमुख 17 शहरों में 1 अप्रैल 2025 से यह शराब बंदी लागू हो जाएगी और शहर के अंदर और शहर के आसपास की सीमा में सभी शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी एक सभा के दौरान डॉ मोहन यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया की जो शराब की दुकान इन 17 शहरों में है यह पूर्णत बंद कर दी जाएगी इन्हें कहीं और शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा इसके अलावा जिन शहरों में प्रमुख नदियां बहती हैं जैसे की नर्मदा नदी के दोनों करने किनारो के पांच पांच किलोमीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकान नहीं होगी ।
Which state has a liquor ban in India? मध्य प्रदेश के किन शहरों में शराबबंदी की गई।
मध्य प्रदेश के कुल 17 शहरों में शराबबंदी की गई है जिसमें उज्जैन के साथ अमरकंटक महेश्वर ओरछा ओंकारेश्वर मंडला मुलताई जबलपुर चित्रकूट मेहर सलकनपुर मंदसौर सहित 17 शहरो की लिस्ट अवेलेबल है
इन धार्मिक नगर एवं ग्रामीण निकायों में हुई शराब बंदी
1. ओंकारेश्वर नगर पंचायत
2. उज्जैन नगर निगम
3. महेश्वर नगर पंचायत
4. ओरछा नगर पंचायत
5. मंडलेश्वर नगर पंचायत
6. मेहर नगर पालिका
7. चित्रकूट नगर पंचायत
8. दतिया नगर पालिका
9. पन्ना नगर पालिका
10. मुलताई नगर पालिका
11. मंदसौर नगर पालिका
12. मंडला नगर पालिका
13. सलकनपुर नगर पंचायत
14. अमरकंटक नगर पंचायत
15 .ग्राम पंचायत लिंगा और ग्राम पंचायत बरमानखुर्द ग्राम पंचायत बरमान कला
16. बांदकपुर ग्राम पंचायत
17. कुंडलपुर ग्राम पंचायत
कैबिनेट बैठक में और क्या फैसला लिए गए
मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक शेरों पर शराबबंदी करने के साथ इस कैबिनेट बैठक में और भी कहीं फैसले लिए गए जैसे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की धार्मिक विरासत को सभी के बीच लाने के प्रयास में लगी हैं और इसी के साथ रानी अहिल्याबाई के 300 वे जन्म दिवस पर पूरे प्रदेश में विधिवत कार्यक्रम आयोजित किए गए और साथी इंदौर में शस्त्र पूजन भी किया गया और इस वर्ष का दशहरा पर्व देवी अहिल्याबाई को समर्पित किया जाएगा इसके अलावा भी कहीं अन्य फैसले लिए जाएंगे
इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि मोहन यादव ने कहा कि यह अभी शुरुआत है धीरे-धीरे प्रदेश को शराब मुक्त बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा । एक तरफ सरकार का कहना है कि उन्हें एक बड़ा रेवेन्यू शराब के लाइसेंस और बिक्री से आता है और दूसरी तरफ सरकार शराब पर प्रतिबंध लगा रही है इस बारे में आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में बताएं।
Read More
Airtel Jio New Recharge Plan 2025 कॉलिंग SMS वाले प्लान, डबल सिम ओर कीपैड ग्राहकों के लिए