चीन में कोविड -19 के बाद फिर एक नया वायरस HMPV Human Metapneumovirus लेकर आया महामारी 

HMPV वायरस है, जिसकी वजह से चीन के अस्पताल में, क्रीमेशन ग्राउंड में लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है और बेड नहीं मिल रहे है। चीन को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है, कि चीन में HMPV ( Human Metapneumovirus ) फैल गया है। अब यह वाइरस जो है इसकी ना कोई दवाई है ना कोई वैक्सीन है। 1 साल पहले यह अमेरिका में भी फैला था । निमोनिया फेफड़ों से संबंधित जैसे कॉविड था वैसे यह वायरस भी है। इस वायरस के बारे में WHO ने इस जानकारी को लेकर कोई इमरजेंसी घोषित नहीं किया है।

लेकिन संक्रमण पर कड़ी निगरानी कि जा रही है। 2001 में इसकी खोज की गई थी। अधिकांश वायरस सीजनल होते हैं। चीन में अभी ठंडी है, तो चीन में तेजी से फैल रहा है क्योंकि यह सर्दियों में ज्यादा फैलता है। कोविड-19 में चीन में जिस तरीके से लंबी लंबी लाइन दिख रही थी। कोविड -19 के केस जुलाई 2018 से कैसे तेज़ी से फैल रहे थे लेकिन चीन  कहीं ना कहीं छुपाता हुआ दिख रहा था। वैसे ही इस वायरस के बारे में भी खुलकर बात नहीं कर रहा है।

लेकिन हमें यह समझना होगा कि यह वाइरस सीजनल है। अगर किसी को सर्दी जुकाम है और लंबे समय से ठीक नहीं हो रहा है, तो वह अपना मेडिकल ट्रीटमेंट ले। उसके बाद अगर आपको अस्थमा है या कोई ऐसी  ( सीओपीडी ) Chronic obstructive pulmonary disease (COPD) है कोई भी ऐसी प्रॉब्लम जो सांस संबंधित है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।

चीन में कोविड -19 के बाद फिर एक नया वायरस HMPV Human Metapneumovirus लेकर आया महामारी 
HMPV Human Metapneumovirus

HMPV वाइरस ( Human Metapneumovirus ) क्या हैं

HMPV यह एक सांस लेने में रुकावट पैदा करने वाला वायरस है, जो सामान्य रूप से बच्चों और बुजुर्ग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उनको अधिक प्रभावित करता है पहली बार यह वायरस 2001 में नीदरलैंड में पहचाना गया था। यह वाइरस ( Paramyxoviridae ) फैमिली का हिस्सा है। यह सर्दी, निमोनिया और सांस जैसी बीमारियों से संबंधित है।

HMPV वाइरस से सबसे अधिक प्रभावित कोन हैं

HMPV यह संक्रमण फ्लू अन्य वायरल संक्रमणों की तरह ही होता है लेकिन जिनके इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उनको अधिक प्रभावित करता है जिसमे  5 साल से कम उम्र के बच्चे और  65 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं उनको संक्रमण की ज्यादा संभावना है ।

एचएमपीवी जो वायरस है जिससे निमोनिया होने लगता है कुछ लोगों को लगता है कि सामान्य सर्दी है, फ्लू है तो इसमें कौन दिक्कत नहीं है जिसमें आपको जुकाम में दिक्कत सांस लेने में परेशानी हो सकती है नॉर्मली यह परेशानी नहीं होती है जिसे सांस लेने में दिक्कत कोविद के दौरान हुई थी यही दिक्कत है कि एचपी एमबीबीएस सीजनल पैटर्न है

HMPV संक्रमण के लक्षण

HMPV वायरस के संक्रमण से खांसी, बुखार, नाक बहना या बंद होना, सांस लेने में परेशानी,  गले में खराश और दर्द, घरघराहट, थकान बदन दर्द ये सभी इस वायरस के लक्षण हैं।

चीन में कोविड -19 के बाद फिर एक नया वायरस HMPV Human Metapneumovirus लेकर आया महामारी 
HMPV Human Metapneumovirus

HMPV Virus कैसे फैलता है |

  • HMPV virus  हवा मे  फैलता अगर किसी खांसने या छींकने से हवा में फैलने वाले कण तैरते है उससे फैल सकता है  यह ठीक उसी प्रकार फैलता है जैसे COVID 19 फैलता था |
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता हैं।
  • यदि गलती से किसी संक्रमित जगह को छूआ तो आप हाथ मुंह पर ना लगाए।
  • अगर संक्रमित व्यक्ति से अपने हाथ मिला लिया उसके पास चले गए आप संक्रमित हो सकते हैं।

HMPV Virus संक्रमण रोकने का उपचार

  • इसका कोई इलाज नहीं है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन और दवाई हैं।
  • बुखार और सिर दर्द के लिए पेरासिटामोल या इबुप्रोफेन आप डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।
  • अगर आप संक्रमित है तो घर पर आराम करें ।
  • अपने हाथ को बार-बार सेनीटाइज करिए ।
  • साबुन से लगातार  हाथ धोते रहे ।
  • खासतौर छींकते और खाँसते समय मुंह को ढक कर रखिए।
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे और मास्क लगाकर रखिए ।

ज्यादातर केसेस में HMPV वाइरस एक हफ्ते के अंदर अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ लोगों में यह लंबे समय तक रहता है।

 

कुछ लोगों को लगता है कि यह वाइरस पूरी दुनिया में फैलेगा यह वायरस खतरनाक वायरस है अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।  2001 का वायरस है एक साल पहले अमेरिका में हुआ भारत में कोई केसेस नहीं आए हैं चीन में यह वायरस होता रहता है फिर सही हो जाता है लेकिन क्योंकि छूने से फैलता है, तो यहां पर हमको एक्स्ट्रा प्रिकॉशन लेने की जरूरत है।

 

Rekha Patidar

Leave a Comment