DeepSeek AI tool क्या यह Chat GPT बेहतर है। अमेरिकी Open AI पर खतरा इस समय पूरी दुनिया में एक ही चीज की चर्चा सबसे ज्यादा है वह AI tool हर तरह के काम करने कंटेंट लिखने, इमेज जनरेट करने, कोडिंग करने के लिए तरह-तरह के AI Tool टूल अवेलेबल है जिसमें Open AI के Chat GPT का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन अब एक नया AI tool इस समय मार्केट में आया है जो बताया जा रहा है कि Chat GPT AI से भी ज्यादा बेहतर रिजल्ट देता है और यह टूल चीनी कंपनी द्वारा केवल 2 महीने में तैयार किया गया है और इस टूल के लॉन्च होते ही अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है और एप्पल के एप स्टोर पर नंबर वन रैंक कर रहा है। तो कौन सा है यह ए टूल और क्या यह Chat GPT को चुनोती दे सकता है सब कुछ बने जानेंगे इस आर्टिकल में।
DeepSeek AI Tool के बारे में मुख्य खबर क्या है ?
2 साल पहले जब Chat GPT लॉन्च हुआ था तब इसके काम करने के तरीके को देखकर सभी हैरान थे कि आखिर यह चैट बोट इतना काम कैसे कर सकता है इसके पास इतनी इनफॉरमेशन कहां से आई आपको कुछ भी जानना हो कोई आर्टिकल लिखवाना हो कोई सॉफ्टवेयर के लिए कोड लिखवाना हो कोई इमेज जनरेट करना हो सब कुछ यह चुटकियों में कर देता था शुरू में इसमें काफी कमियां थी पर धीरे-धीरे Chat GPT के नए-नए वर्जन आते गए और अब यह काफी एडवांस हो चुका है इसी के साथ गूगल ने भी अपना gemini AI लॉन्च किया और व्हाट्सएप ने भी अपना meta AI लॉन्च किया और बाकी सारी कंपनियों ने भी अपने AI Tools लांच किये लेकिन अभी-अभी पिछले दिनों मार्केट में एक नया AI Tool आया है जिसका नाम है Deepseek AI और एप्पल स्टोर पर यह नंबर वन रैंक कर रहा है काफी लोगों ने इसके टेस्ट किए हैं और कुछ लोगों का कहना है कि कुछ मामलों में यह Chat GPT से भी बेहतर रिजल्ट प्रोड्यूस करता है ।
What is DeepSeek R1 AI tool क्या है।
DeepSeek R1 AI एक स्टेट ऑफ द आर्ट AI Model है जो की चाइनीस AI स्टार्टअप DeepSeek के द्वारा लॉन्च किया गया है जिस तरह से Chat GPT एक AI Tool है जो कि अमेरिकन कंपनी Open AI के द्वारा बनाया गया है ठीक उसी तरह से DeepSeek भी एक AI Tool है जो की एक चीनी कंपनी Deepseak द्वारा बनाया गया है । इन दोनों AI tool के काम करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है इसे आप कोई भी रिटर्न इनफॉरमेशन ले सकते हैं आर्टिकल लिखवा सकते हैं कोडिंग करवा सकते हैं और इमेज जनरेट भी करवा सकते हैं । DeepSeek इसी महीने लॉन्च हुआ और एकदम से बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसलिए यह अधिक चर्चा में है साथ ही Deepseek AI Chat GPT से कई गुना सस्ता भी है।
Read More : Best upcoming smartphone Feb 2025 in India फरवरी 2025 में लांच होंगे ये धांसू फ़ोन ।
DeepSeek from Which Country डीपसिक कहां की कंपनी है।
DeepSeek AI कंपनी का हेड क्वार्टर Hangzhou, China में है DeepSeek AI कंपनी July 2023 में Liang Wenfeng ने शुरू की थी ओर ये Zhejiang University Graduate Specialising in information and electronic Engineering के स्टूडेंट है।
DeepSeek cost vs Chat GPT Cost दोनो में से को सस्ता है।
DeepSeek AI औरChat GPT के यूजर कास्ट की बात करें तो DeepSeek AI Chat GPT से कहीं गुना सस्ता है जैसे कि Chat GPT चार्ज करता है $15 पर मिलियन इनपुट टोकन्स और $60 पर मिलियन आउटपुट टोकन्स वहीं अगर हम DeepSeek R1 की कास्ट की बात करें तो यह चार्ज करता है $0.55 पर मिलियन इनपुट टोकन और $2.19 पर मिलियन आउटपुट टोकन्स यानी DeepSeek AI Chat GPT से कई गुना सस्ता है ऐसे में कई लोगों का सवाल है की क्या यह सस्ता है तो एक्यूरेट है या नहीं तो ऐसे में कई लोगों ने ट्विटर पर अपने रिजल्ट शेयर किए हैं और बताया है कुछ मामलों में यह Chat GPT भी ज्यादा एक्यूरेट है इसका सक्सेस रेट 97% है इसी के साथ Deepseek इस AI Took के 6 कॉन्पैक्ट वर्ज़न लॉन्च किए हैं जो की अलग-अलग डिवाइसेज के हिसाब से हैं जैसे कि लैपटॉप टैबलेट स्मार्टफोन आदि ।
DeepSeek vs Chat GPT डीपसिक ai और चैट GPT में अंतर
DeepSeek AI और Chat GPT में डिफरेंस की बात करें तो इनमें वैसे तो कोई खास डिफरेंस नहीं है दोनों ही समान तरह का काम करते हैं लेकिन Deepseek AI के टोटल 6 कॉन्पैक्ट वर्ज़न लॉन्च किए हैं जो अलग-अलग डिवाइसेज पर काम करेंगे साथ ही ट्विटर पर कुछ लोगों के रिजल्ट्स को देखकर लगता है की Chat GPT O1 से Deepseek R1 Zero ज्यादा बेहतर रिजल्ट दे रहा है और इसी के साथ इस चीनी कंपनी ने इसे केवल 2 महीने की मशीन लर्निंग से बना लिया है साथ ही बहुत ही कम कीमत में इसे बनाकर तैयार कर दिया है केवल 6 मिलियन डॉलर की कास्ट में यह बनकर तैयार हुआ है वहीं पर हम बात करें ओपन एआई माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की तो इन्होंने इन टूल के ऊपर बिलियंस आफ डॉलर खर्च किए हैं।
क्या भारतीय कंपनी ने कोई Indian AI टूल बनाया है।
अमेरिका और चीन के AI tools की बात तो हमने बहुत कर ली पर क्या इंडिया का भी कोई AI tool है या नहीं तो यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि इंडिया में भी एक AI tool एक्जिस्ट करता है जिसका नाम है Chat SUTRA अब यह Chat GPT और Deepseek के लेवल का तो नहीं है लेकिन फिर भी यह एक Made in India AI Tool है इससे भी आप सवाल पूछ सकते हैं और यह भारत की अधिकतर लोकल भाषाओं भी अवेलेबल हैं जैसे पंजाबी मलयालम तेलुगू हिंदी गुजराती जैसी 50 भाषाएं मिलती हैं हमने इसे भी उपयोग करके देखा है और यह भी काफी अच्छा काम करता है यह jio द्वारा पोषित एक स्टार्टअप TWO AI ने बनाया है।